Free Sarkari Yojana » लोन योजना » अपना नया घर बनवाने के लिए होम लोन कैसे ले

अपना नया घर बनवाने के लिए होम लोन कैसे ले

अपना नया घर बनवाने के लिए होम लोन कैसे ले apna naya ghar banane ke liye home loan kaise le : दोस्तों हम आप को बता दे की हर आदमी का सपना हॉट है की हमारा एक अपना माकन हो जिसमे हम आसानी से रह सके। लेकिन हमारे पास उतने पैसे नहीं होते है है की जिससे हम अपना घर बनवा सके।

दोस्तों अगर आप के पास पैसे नई है तो आप निराश न होइए क्युकी हम आप को बताएँगे की आप क्या करे जिससे आप अपना घर बनवा सके। वो भी बहुत कम ब्याज दर में और आप को कौन से दस्तावेज लगेंगे जिससे आप अपना घर बनवाने के लिए होम लोन का आवेदन कर सके।

apna naya ghar banane ke liye home loan kaise le

जब हमे अपने लिए एक नय घर का निर्माण करना होता है तो हमे घर बनवाने के लिए पेसो की जरुरत होती है तो उसके लिए हम किस्तों के रूप में बैंक से पैसे उधार लेने होते है उसे हम होम लोन कहते है। अपना नया घर बनवाने के लिए आप किसी भी बैंक में इस तरह से लोन अप्लाई कर सकते है। इसलिए हम आप को बताएँगे की कैसे आप लोन अप्लाई करे जिससे आप को होम लोन लेने में कोई परेशानी न हो।

अपना नया घर बनवाने के लिए होम लोन कैसे ले ?

अपना नया घर बनवाने के लिए होम लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले नजदीकी बैंक में जाये वह से होम लोन का फार्म ले।
  • फार्म में दी गई जानकारी को अच्छे से भरे।
  • और फार्म में लिखे नियम और शर्ते अच्छे से पड़े।
  • और इस आर्टिकल में बताये गए दस्तावेजों को इस फार्म के साथ अटैच करे।
  • सारी जानकारिया और दस्तावेज भरने के बाद सब प्रक्रिया पूरी होनेर के बाद फार्म को जमा कर देवे।
  • अगर आप की सारी चीज़े पूरी होगी और तो आप को बैंक अधिकारी द्वारा लोन की मंजूरी मिल जाएगी तो आप का लोन पास कर दिया जायेगा।
  • और लोन अमाउंट किस्तों के रूप में आप के बैंक अकाउंट में आता जायेगा।

होम लोन लेने के लिए पात्रता

  • होम लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए
  • लोन लेने वाले की उम्र 18 से 70 तक होनी चाहिए
  • बिजनेस करने वाला व्यक्ति को अगर होम लोन लेना है तो उसके पास ITR फाइल होनी चाहिए कम से कम 3 साल की।
  • और अगर नौकरी करने वाले व्यक्ति को होम लोन चाहिए तो उसकी सैलरी कम से कम 25,000 तक होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाले का क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 या उससे अधिक होना चहिये।
  • होम लोन लेने वाला व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी के पेपर के अनुसार उसका 90% तक लोन ले सकते है।
  • जिस जमीन पर आप को घर बनवाना है उस जमीन का डायवर्सन होना चाहिए।

होम लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • अगर बिजनेस करने वाला व्यक्ति है तो – ITR फाइल
  • अगर सैलरी करने वाला व्यक्ति है तो -सैलरी स्लीप ,फार्म 16
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अपनी जमीन के पेपर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र

होम होने की ब्याज दर और और लोन चुकाने की अवधि

होम लोन कई तरह का होता है और अलग अलग लोन का ब्याज दर अलग अलग होता है और उस लोन को चुकाने के लिए उस लोन का समय भी अलग अलग होता है। कम से कम ब्याज दर वाला लोन होम लोन ही होता है। वैसे तो होम लोन हम 7 साल से 25 साल तक का ले सकते है।

अपना नया घर बनवाने के लिए होम लोन लेने के लिए सबसे पहले अपनी नजदीकी कोई भी बैंक चुने उसके बाद होम लोन का फार्म ले फार्म में दी गई शर्तो और नियम के अनुसार उस फार्म में दी गई सारी जानकारियों को भरे और बैंक अधिकारी के पास जमा करे अगर आप की साड़ी चीज़ो से बैंक अधिकारी संतुष्ट होगा तो आप को लोन की मंजूरी दे दी जाएगी और आप का लोन पास कर दिया जायेगा।

इसे भी पढ़िए – होम लोन हम कितने प्रकार से ले सकते है

सामान्य प्रश्न ( FAQ )

क्या मुझे होम लोन बिना सैलरी स्लीप मिल सकता है ?

हाँ , नौकरी करने वाले व्यक्ति को बिना सैलरी स्लीप के होम लोन मिल सकता है। बैंक अकाउंट में उसकी सैलरी आती है उस बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट के आधार पर वह लोन ले सकता है।

क्या मैं बिना दस्तावेज के होम लोन ले सकती हूँ ?

नहीं ,आप होम लोन बिना दस्तावेज के नहीं ले सकती है।

होम लोन में क्या सब्सिडी मिलती है ?

अगर आप किसी महिला के नाम पर होम लोन ले रहे है तो आप को सब्सिडी मिलती है।

नया घर बनवाने के लिए होम लोन लेने के बारे में हम आप इस आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारिया दे चुके है। हम आशा करते है की ये सारी जानकारिया आप को अच्छे से समझ आ गई होंगी। इस आर्टिकल को आप इतना शेयर करे ताकि और भी लोगो तक ये जानकारि पहुंच सके और प्राप्त जानकारी से वे अपना एक घर बनवा सके। धन्यवाद !

शेयर करें :

Leave a Comment