Free Sarkari Yojana » लोन योजना » दुकान के लिए लोन कैसे लिया जाता है

दुकान के लिए लोन कैसे लिया जाता है

दुकान के लिए लोन कैसे लिया जाता है dukan ke liye loan kaise liya jata hai : आप लोगो से आज हम दुकान खोलने के लिए लोन या दुकान के लिए सामान लेना होगा तो आप को लोन की जरुरत पड़ेगी इसके बारे में बताएँगे ।अगर आप अपना दुकान खोलना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं है जितने होने चाइये।

तो आप दुकान के लिए लोन ले सकते हैं। किसी भी तरह की दुकान खोलने के लिए बिज़नेस लोन लिया जा सकता है चाहे वो किराने की दुकान हो, रिटेल स्टोर हो, या आदि। इस लेख में हम आपको बताएंगें कि आप दुकान खोलने के लिए लोन कैसे ले सकते हैं और दुकान पर लोन लेने के लिए आपको कौन-से दस्तावेज बैंक में जमा करने होंगे।

dukan ke liye loan kaise liya jata hai

दुकान के लिए लोन कैसे लिया जाता है ?

अगर आप को दुकान के लिए लोन लेना है और अपने दुकान को आगे बढ़ने के लिए लोन प्राप्त करना है तो हम आप को बताएँगे की आप लोन कैसे ले सकते है। वैसे तो आप को विभन्न बैंक से लोन मिल सकता है। लेकिन हम आप को कुछ बैंको के बारे में बताएँगे की आप लोन कैसे ले।

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • आईडीबीआई बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कामर्स

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

केंद्र सरकार के द्वारा यह लोन है जिससे आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है अगर आप को दुकान खोलना चाहते है या अपने दुकान में सामान वगर भर के दुकान को आगे बढ़ाना चाहते है तो आप इस बैंक से लोन ले सकते है हम आप को इससे जुड़ी सारी जानकारिया के बारे में बतलायेंगे।

इस लोन के लिए पात्रता और आवश्यक बाते

  • इस लोन को लेने के लिए लोन लेवल की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाइये।
  • इस लोन के लिए व्यवसाय का अनुभव 2 साल का होना चाइये।
  • और इस लोन के लिए इनकम टैक्स फाइल ( ITR) 1 साल का होना चाइये।
  • इस बैंक के तहत 10 लाख रु.से 25 लाख रु. तक की लोन राशि प्रदान की जाती है जिसका चुकाने का समय 5 साल तक का दिया जाता है।
  • यह लोन 10% की मार्जिन संबंधी ज़रूरत ( स्टॉक और रिसीवेबल्स के रूप में ) और 40% की न्यूनतम कोलैटरल के साथ ड्रॉपलाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप प्रदान किया जाता है।

स्टेट बैंक लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बिज़नेस प्लान
  • पिछले 1 साल का बैंक स्टेटमेंट ( जिस बैंक में आप का खाता हो )
  • पैन कार्ड, पासपोर्ट,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, सहित आवेदक के KYC दस्तावेज
  • यूटिलिटी बिल
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • संस्थान द्वारा ज़रूरी कोई अतिरिक्त दस्तावेज
  • आवेदन फार्म पूरा भरा हुआ हो

आईडीबीआई बैंक

इस बैंक से लोन के लिए लोन लेने वाला की उम्र 18 से ऊपर ही होनी चाहिए। यह बैंक न्यूनतम 50,000 और अधिकतम 10 लाख रूपये तक का लोन देती है। इस लोन में प्रोसेसिंग फ़ीस 5 लाख रु. तक की राशि के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेती है। इस राशि से अधिक के लोन पर 0.50% की प्रोसेसिंग फीस बैंक लेती है।

इस लोन को चुकाने का टाइम 5 साल तक का दिया जाता है इस बैंक में लोन की सुविधा क्रेडिट कार्ड, ओवरड्राफ्ट और टर्म लोन पर दी जाती है। इस लोन के लिए योग्यता छोटे व्यापारी के लिए होनी चाहिए।

एचडीएफसी बैंक

इस बैंक से मिलने वाले लोन से आसानी से आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। ये एक मात्र ऐसा बैंक है जिसमे 10 मिनट में आप का लोने पास हो जाता है वो भी एक भी पेपर न होने पर। अगर आप का अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है तो आप अपने नेटबैंकिंग से या तो बैंक में जाकर पूछ सकते है की क्या आप के में 10 सेकंड लोन का ऑफर है। अगर है तो आप को ये लोन बिना किसी पेपर के सिर्फ 10 मिनट में नेटबैंकिंग के जरिये दे दिया जायेगा।

  • ब्याज दर –10.00%- 22.50%
  • प्रोसेसिंग फीस –लोन राशि की 2% तक (न्यूनतम ₹ 2,359 – अधिकतम ₹ 88,500) शून्य माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज द्वारा लिए गए 5 लाख रुपये तक के लोन के लिए। लोन राशि ट्रांसफर होने से पहले यूआरसी जमा कराना होगा।
  • लोन राशि – अधिकतम ₹ 50 लाख तक
  • लोन भुगतान – अवधि 12 – 48 महीने
  • सिक्योरिटी/कोलैटरल – जरूरत नहीं है

ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कामर्स

अगर आप को इस बैंक से अपना बिजनेस लोन चाइये तो आप इस बैंक से 1 करोड़ तक का लोन ले सकते है। और इस बैंक में भी लोन लेने वाले की उम्र 18 से ऊपर होनी चाइये। उसके पास ITR होना चाहिए। और उसने लोन ले लिया है तो उसके लोन को चुकाने का टाइम 3 से 7 साल का होता है।

लोन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • अगर आप को इनमे से किसी भी बैंक से लोन लेना है तो उस बैंक में जाकर वह से उस लोन के बारे में जानकारी लेनी होगी।
  • फिर वहा से उस लोन का फार्म लेकर भरना होगा।
  • और उस फार्म में अपने सभी दस्तावेजो को अटैच करके उसे जमा करना होगा।
  • जैसे ही आप फार्म जमा करेंगे उसके बाद आपके सभी दस्तावेजों का सही से चेक करके जाँच किया जायेगा उसके बाद अगर आप लोन लेने के पात्र होंगे तो आपको लोन प्रदान कर दिया जायेगा। इस प्रकार आप लोन ले सकेंगे।

दुकान के लिए लोन कैसे लिया जाये इन सब की जानकारी हमने आप को इस आर्टिकल के माध्यम से समझा दी है। हम आशा करते है की ये सारि जानकारिया आप को अच्छे से समझ में आ गई होंगी। आप इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि ये सारि जानकारिया और भी लोगो तक पहुंच सके और उनको लोन लेने में आसानी मिल सके। धन्यवाद !

महिलाओं को मुद्रा लोन कैसे मिलता है

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन कैसे ले 

बिना ब्याज के लोन कैसे मिलता है 

सामान्य प्रश्न ( FAQ )

बिजनेस लोन कितने साल का हो सकता है ?

बिजनेस लोन 3 से 10 साल का हो सकता है किसी किसी केस में 25 साल का भी हो सकता है

क्या हाउसवाइफ को होम लोन मिल सकता है ?

कोई भी महिला अपने पर्सनल खर्च के लिए कभी भी लोन ले सकती है।

लोन लेने के लिए कितनी उम्र चाहिए ?

कोई भी महिला या पुरुष 18 से 65 वर्ष की उम्र तक लोन ले सकता है।

शेयर करें :

Leave a Comment